संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिज्ञासा

 जब गौतम सब त्याग कर निकल गया था! यशोधरा को पीड़ा हुई होगी! उस पीड़ा के आसुओं से  सींचा होगा स्वयं को, और बन गई होगी पुष्प।  शायद उसके पुष्प बन जाने पर ही मिला हो गौतम को बुद्धत्व...! जायज है तुम्हारा डरना सखी कहीं मेरी जिज्ञासा ले ना जाये, मुझे वनों में! कहीं छोड़ ना जाऊँ मैं तुम्हें पीड़ा में..! अगर ऐसा हो सखी! तुम “उर्मिला” बन जाना, मैं “लक्ष्मण” हो जाऊँगा। वन में गया हर कोई बुद्ध नहीं बनता।

मैं योद्धा नहीं हूँ

  कुछ लिखने ही बैठा था! कि अचानक ! दरवाज़े पर दस्तक हुई... मैंने दरवाज़ा खोला तो सामने “मौन” खड़ा था। मुझे साइड हटा कर कुर्सी पर आकर बैठ गया। मैंने डायरी और कलम वापस दराज में रख दी। आये मेहमान का अपमान कैसे करता ? उस मौन को शब्द देकर उसकी “पूर्णता” कैसे हरता..? मुझमें साहस नहीं था! मैं योद्धा नहीं हूँ। मुझे “अर्जुन” नहीं बनना था, हिमालय जाकर नहीं गलना था। मैं सरलता, सहजता को विचार रहा था। मौन की जटिलता, सूक्ष्मता ना चाह रहा था। मुझे युद्ध नहीं करना था।  हाँ ! मुझे ज्ञानिजन कमज़ोर कहेंगे,  दोष निकालेंगे... मैं सब सह लूँगा,युद्ध नहीं स्वीकारूँगा  चाहे अर्जुन का “सारथी” कहे..!  तू निमित्त मात्र है, करना ना करना तेरे हाथ न है!

दृष्टा

 तुम ब्रह्म स्वरूप हो,  तुम केवल दृष्टा बनो। इंद्रियों के विषय में आसक्ति ना रखते हुए एकत्व भाव से भोग करो। इसके लिए प्रयासरत रहना ही ध्यान है,योग है, साधना है, तप है। तुम ब्रह्म स्वरूप हो! जीवन में जो घट रहा है, और जो परिवर्तन हो रहा है, उसका तुम केवल दृष्टा बनो।

ख़ोज

 मुझे लगता है कि  हम अपने ही पूर्वाग्रहों में खो रहे हैं! क्या आपको भी लगता है ? ये समय क्या हम!  अपनी सोची हुई चीज़ों के लिए ख़र्च कर रहे हैं ? या जो हमें सूचवाई गई चीज़ों पर ही लगे हुए हैं! और अगर ऐसा है तो क्या यह हमारे ही द्वारा चुनी गई गुलामी नहीं? क्या यह हमें तनाव मुक्त जीवन जीने देगी? कर लीजिए आज सवाल मेरे संग-संग.. थोड़ी बोरियत महसूस ज़रूर होगी, पर क्या पता!  सवाल करते-करते ही कोई  वाजिब सवाल मिल जाए! जिसे पूछ लेने भर से जागृति हो जाए  और पूरी हो जाये ख़ोज हमारी...!